पीएम मोदी ने की साल की आखिरी 'मन की बात', जानें 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 39वें एपिसोड में देश की जनता को संबोधित किया. गौरतलब है कि पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से देश की जनता को संबोधित करते हैं. हाल ही में ट्विटर की तरफ से इस प्रोग्राम को लेकर एक घोषणा की गई थी कि हैशटैग 'मन की बात' साल 2017 में सबसे
ज्यादा बार प्रयोग किया गया.
कुछ बातें ऐसी होती हैं जो दिखने में बहुत छोटी लगती हैं लेकिन एक समाज के रूप में हमारी पहचान पर दूर-दूर तक प्रभाव डालती रहती हैं: #PMonAIR #MannKiBaat pic.twitter.com/qogVRtSfnZ
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 31, 2017
साल 2017 के आखिरी दिन रविवार को 'मन की बात' में पीएम मोदी ने अपने विचार व्यक्त किए. सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस की बधाई दी और बाद में सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं. गणतंत्र दिवस के अलावा कई प्रमुख त्योहारों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने साल का आखिरी संबोधन समाप्त किया. आइये जानते हैं पीएम ने इस बार किन-किन मुद्दों को लेकर मन की बात की.
ये हैं 'मन की बात' की 10 प्रमुख बातें
1. पीएम मोदी ने मन की बात के जरिए देशवासियों को दी क्रिसमस और नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं.
2. समाज की सेवा के लिए जाने जाते हैं जीसस, सेवा परमो धर्मः का अपनाना होगा मंत्र.
3.2018 की एक जनवरी है 'स्पेशल डे' 2000 के बाद पैदा होने वाले युवा बनवा सकेंगे वोटर कार्ड.
4. New India को लेकर हो चर्चा, हर जिले से एक यूवा ले New India पर चर्चा में भाग.
5. जाति, धर्म, आतंकवाद और भ्रष्टाचार के जहर, गरीबी और गंदगी से मुक्त बना New India.
6. इस प्रोग्राम के दौरान पीएम मोदी ने उस महिला की भी बात सुनाई जिसे अपनी लड़की के लिए एजुकेशन लोन लेने के लिए दिक्कत नहीं हुई.
7. मन की बात में पीएम मोदी ने जम्मु कश्मीर की लड़कियों की भी बात की.
8. स्वच्छता को लेकर 4 जनवरी से 10 मार्च तक शहरी इलाकों में सर्वे किया जाएगा.
9. पहले बिना मेहरम(पुरुष अभिवावक) के हज नहीं जा सकतीं थीं लेकिन हमने इसे खत्म किया और इस बार 1300 महिलाएं
अकेले हज गईं.
10. गणतंत्र दिवस 2018 पर 10 ASEAN देशों के नेता होंगे मुख्य अतिथि.
मन की बात के 39वें एपिसोड की समाप्ती से पहले पीएम ने देशवासियों से नए साल की शुभकामनाएं दीं और साल के आखिरी संबोधन को समाप्त किया.
First published: 31 December 2017, 12:07 IST#RepublicDay2018 will be celebrated with leaders of all 10 #ASEAN countries coming to India as Chief Guests.: #PMonAIR #MannKiBaat pic.twitter.com/4iYTCfyADH
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 31, 2017