शहीद के परिवार का आरोप- 'महबूबा सरकार पत्थर चलाने वालों को देती हैं नौकरी, नहीं ली हमारी सुध'

कश्मीर हमले में शहीद भारतीय जवान हवलदार रोशन लाल के परिवार ने जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. शहीद हवलदार के परिवार का आरोप है कि महबूबा सरकार इनकी जरा भी सुध नहीं ले रही है जबकि सेना पर पत्थर चलाने वालों को राज्य सरकार नौकरी दे रही है.
हवलदार रोशन लाल की बेटी अर्तिका ने कहा कि उनके पिता की शहादत के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने उनके परिवार को कोई फोन भी नहीं किया. अर्तिका ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “मुफ्ती जी को तो सिर्फ कश्मीर नजर आता है, उन्हें जम्मू नहीं दिखता, उनसे हम क्या उम्मीद करें, हमें कोई फोन नहीं आया.”
Mufti ji ko toh sirf Kashmir nazar aata hai. Unhe Jammu nahi dikhta, unse hum kya umeed karein. Humein unka koi phone bhi nahi aaya: Artika, daughter of late Army Havaldar Roshan Lal (who lost his life in ceasefire violation in Rajouri). pic.twitter.com/2b0O9uSFgL
— ANI (@ANI) February 19, 2018
हवलदार रोशन लाल के घर के बुजुर्ग भी महबूबा सरकार के रवैये से नाराज हैं. रोशन लाल के रिश्तेदार मुरारी लाल ने कहा कि यहां पर सिर्फ सियासत हो रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास सेना पर पत्थर बरसाने वाले लोगों को बसाने के लिए टाइम है लेकिन शहीद होने वाले लोगों से मिलने के लिए राज्य सरकार के पास कोई वक्त नहीं है.
Sirf siyasat ho rahi hai yahaan.Yeh patthar maarne waalon ko naukri dete hain, ghar banaake dete hain. Lekin jo bacche shaheed hote hain, unke liye time nahi hai: Murari Lal, Relative of late Army Havaldar Roshan Lal (who lost his life in ceasefire violation in Rajouri). pic.twitter.com/s0twaYGpoH
— ANI (@ANI) February 19, 2018
मुरारी लाल ने कहा, “सिर्फ सियासत हो रही है यहां, ये पत्थर मारने वाले को नौकरी देते हैं, घर बना के देते हैं, लेकिन जो बच्चे शहीद होते हैं, उनके लिए टाइम नहीं है.”
दरअसल 4 फरवरी को राजौरी में भीमबेर गली सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में हवलदार रोशनलाल शहीद हो गए थे. इस दौरान कैप्टन कपिल कुंदू, राइफलमैन रामअवतार, राइफलमैन शुभम सिंह भी शहीद हो गए थे.
First published: 19 February 2018, 13:39 IST