PM मोदी और इमरान के बीच SCO शिखर सम्मेलन में मुलाकात नहीं, विदेश मंत्रालय ने प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी जानकारी

अगले हफ्ते किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान भी शिरकत करेंगे और दोनों के बीच मुलाकात के कयास भी लगाए जा रहे थे. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारत-पाक के बीच किसी भी द्विपक्षीय मुलाकात संभावना से इंकार कर दिया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ''हमारी जानकारी में प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान के बीच SCO शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय मुलाकात की कोई योजना नहीं है.''
Raveesh Kumar, MEA: To the best of my knowledge no meeting has been planned between PM Modi and Pakistan PM Imran Khan at the SCO Summit in Bishkek. pic.twitter.com/KJoqE00Uf6
— ANI (@ANI) June 6, 2019
हाल ही में पाकिस्तानी विदेश सचिव विदेश सचिव सोहेल महमूद के तीन दिन की भारत यात्रा के दौरान इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि भारत-पाक के राष्ट्राध्यक्षों के बीच एससीओ सम्मेलन के अलावा भी मुलाकात हो सकती है. उनके इस दौरे से ऐसी सम्भावना जताई जा रही थी कि वे दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर प्रयास करने आए हैं. इस बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा, ''ये उनका निजी दौरा है और उनके साथ कोई आधिकारिक बैठक निर्धारित नहीं है.''
पाकिस्तान के विदेश सचिव ने दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की. इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के विदेश सचिव बनने से पहले महमूद भारत में अपने देश के उच्चायुक्त थे.
First published: 6 June 2019, 18:10 IST