मोदी सरकार ने दिल्ली के गांवों में रहने वाले 20 लाख लोगों को दिया बड़ा तोहफा !

दिल्ली के गांवों में रह रहे 20 लाख लोगों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने राजधानी दिल्ली के 88 गांवों को अधिकृत शहर का दर्जा देने का फैसला किया है. इस बाबत पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक ट्वीट किया है. जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया कि मोदी सरकार ने दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है.
.@narendramodi सरकार का दिल्ली के लिए एक ऐतिहासिक फैसला | 88 गाँवों को शहरीकृत गाँव घोषित किया | 20 लाख लोगों को फ़ायदा मिला | अब सारी सुविद्याएँ मिलेगी | प्लान पास होंगे, कर्जा मिलेगा, सड़क बनेगी | मोदीजी को धन्यवाद् |@BJP4India @BJP4Delhi #Delhi
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 17, 2019
जावड़ेकर ने बताया कि मोदी सरकार ने दिल्ली के 88 गावों को शहरीकृत गांव घोषित किया है. सरकार के इस फैसले से 20 लाख लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इन गांवों में रहने वाले लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी. इन गांवों मेें रहने वाले लोगों को आसानी से कर्ज मिल सकेगा. इसके अलावा यहां सड़क भी बन सकेगी.
गायब हुए BJP सांसद गौतम गंभीर ! दिल्ली के ITO इलाके में लगे लापता होने के पोस्टर्स
महाराष्ट्र में शिवसेना से झटका खा चुकी BJP, झारखंड में चुनाव पूर्व नहीं करना चाहती गठबंधन !
First published: 17 November 2019, 15:10 IST