24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय को खाली करा सकती है मोदी सरकार

मोदी सरकार देश की प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी अखिल भारतीय कांग्रेस का मुख्यालय 24 अकबर रोड खाली करा सकती है.
24 अकबर रोड कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय मुख्यालय है. 24 अकबर रोड के साथ-साथ मोदी सरकार लुटियन जोन से तीन दूसरे बंगले खाली कराने पर विचार रही है.
अंग्रेजी अखबार 'इकनॉमिक टाइम्स' के हवाले से खबर आ रही है कि, इन बंगलों के लिए सरकार कांग्रेस से 2013 के मार्केट रेंट पर किराया वसूलेगी.
बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी को लुटियन जोन के तीन बंगले खाली करने के लिए नोटिस भेजा था.
यह नोटिस इसलिए दिया गया था, क्योंकि इन बंगलों की लीज खत्म हो गई थी. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारी कांग्रेस से बकाया वसूली के लिए नया नोटिस भेजने की योजना भी बना रहे हैं.
यह नोटिस शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले डायरेक्टरेट ऑफ एस्टेट्स द्वारा भेजा जाएगा.
सरकार द्वारा कांग्रेस को पार्टी कार्यालय बनाने के लिए 9-ए राउज एवेन्यू में जमीन आवंटित की गई थी. राजनीतिक दलों को जमीन आवंटन की सरकारी नीति के तहत ऑफिस बनाने के लिए आवंटन के बाद तीन साल का वक्त मिलता है.
लिहाजा कांग्रेस को जो चार बंगले लीज पर दिए गए थे, उन्हें उसे जून 2013 में खाली करना था.
वहीं इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष मोतीलाल बोरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "पार्टी ऑफिस बनाने के लिए हमने 2018 तक का एक्सटेंशन हासिल किया है. हम उतना रेंट चुका रहे हैं, जितना जरूरी है."