मध्य प्रदेश: सीधी जिले में सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
कैच ब्यूरो
| Updated on: 11 February 2017, 5:46 IST

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. कई घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Sidhi district (MP): Bus en route to Deosar overturns after a brake fail; three dead, 8 injured (admitted to hospital).
— ANI (@ANI_news) August 24, 2016
ब्रेक फेल होने से हादसा
जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी एक बस जड़कुर से देवसर जा रही थी. इस बीच बस जब अमिलिया के पास कैमोर पहाड़ से होकर गुजर रही थी, तभी सिहावल के पास बस के ब्रेक फेल होने से बस पहाड़ी सड़क से नीचे जाकर पलट गई.
हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटनास्थल पर एसपी और कलेक्टर भी पहुंचे.
First published: 24 August 2016, 3:30 IST