'नरेंद्र मोदी को कन्हैया कुमार के रूप में टक्कर का आदमी मिल गया है'

जेएनयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टक्कर का है. यह कहना है मशहूर लेेखिका नयनतारा सहगल का. सशर्त जमानत मिलने के बाद जेएनयू में दिए गए भाषण और मीडियो को दिए गए तार्किक साक्षात्कारों को लेकर नयनतारा ने कन्हैया की तारीफ की है.
नेहरू परिवार से संबंध रखने वाली नयनतारा ने यह बात राजमोहन गांधी की नई किताब "अंडरस्टैंडिंग द फाउंडिंग फादर्स" के विमोचन अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि कन्हैया ने न केवल अपने भाषणों बल्कि मीडिया से बातचीत में भी देश में नई ऊर्जा पैदा कर दी है.
पढ़ेंः ये खबर झूठी है, मैंने अवार्ड वापस नहीं लिया हैः नयनतारा सहगल
इस मौके पर उपस्थित इतिहासकार और तृणमूल नेता सुगत बोस ने किसी धर्म या समुदाय के खिलाफ भेदभाव को लेकर महात्मा गांधी की कड़ी असहमति की बात कही. उन्होंने यह तर्क राष्ट्रवाद पर जारी बहस पर चर्चा करते हुए दिया.
गौरतलब है कि बीते वर्ष कथित असहिष्णुता बढ़ने के मामले पर नयनतारा सहगल ने उन्हें दिया गया साहित्य अकादमी पुरस्कार वापस लौटा दिया था. इसके बाद तमाम लेखकों और साहित्यकारों द्वारा पुरस्कार लौटाने का सिलसिला जारी हो गया था.