मुंबई: हेलीकॉप्टर क्रैश में दो मरे, चार घायल

मुंबई के गोरेगांव इलाके में रविवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक महिला सहित पायलट की मौत हो गई है, वहीं, चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं.
घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर गोरेगांव की रॉयल्स पॉल्मस कॉलेनी के पास क्रैश हुआ.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर विभाग की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम कर रही हैं. सूचना के मुताबिक हेलीकॉप्टर 'रॉबिन्सन R44' के इंजन में लगी आग को फायरकर्मियों ने बुझा दिया है.
#SpotVisuals Mumbai: Helicopter 'Robinson R44' crashes in Filter Pada area of Aarey Colony in Goregaon; 4 injured. pic.twitter.com/oFr5vVzhdH
— ANI (@ANI_news) December 11, 2016
रॉबिन्सन हेलीकॉप्टर कंपनी ने साल 1992 में इस R44 हेलीकॉप्टर KS बनाया था. ये फोर सीटर लाइट हेलीकॉप्टर है.
ये हेलीकॉप्टर पहले पवनहंस लिमिटेड के साथ जुड़ कर अपनी सेवाएं देता था, लेकिन बाद में उसे एक प्राइवेट एविएशन कंपनी को बेच दिया गया था.
First published: 11 December 2016, 4:02 IST