मुंबई: कमला मिल्स कंपाउंड में 14 लोगों की मौत, सामने आई खौफनाक तस्वीरें

मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में भयानक आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानें तो सभी लोगों की मौत दम घूटने से हुई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग शांत होने का बाद कमला मिल्स की तस्वीरें सामने आई हैं उनको देखकर लग रहा है कि मंजर कितना भयंकर रहा होगा.
इस हादसे में हुए 14 लोगों की मौत के बाद इनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि सभी लोगों की मौत धुएं की वजह से दम घुटने से हई है. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर राजेश डेरे ने कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सभी लोगों की मौत दम घुटने से हुई है."
#KamalaMills Fire: 'Postmortem reveals that all the 14 deaths were due to to suffocation,' Dr.Rajesh Dere, doctor who performed the postmortems (Earlier Visual) pic.twitter.com/oOqU6CCKz9
— ANI (@ANI) December 29, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात के समय सबसे पहले आग टेरेस पर स्थित मोजो रेस्टोरेंट में लगी और बाद में आग ने दूसरे और रेस्टोरेंट्स को अपने आगोस में ले लिया. फिलहाल आग शांत है और पुरी तरह आग काबू में है. लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं वो बेहद डरावनी हैं.
Mumbai: Top angle view of the #KamalaMills compound in Lower Parel, where fire broke out last night & claimed 14 lives. pic.twitter.com/Y9gLIcCfpd
— ANI (@ANI) December 29, 2017
इस मामले में मुंबई पुलिस ने मोजो रेस्टोरेंट के मालिक के गैर इरादन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन शुरूआती जांच में सामने में आया है कि आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है. इस हादसे में मरने वाले 14 लोगों में 12 महिलाएं भी शामिल हैं. ये सभी लोग बिल्डिंग की छत पर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. साथ ही मरने वाली इन 12 महिलाओं में 28 साल की उस महिला की भी मौत हुई है जो उस रात अपने बर्थडे को सेलिब्रेट कर रही थी.
#SpotVisuals from Mumbai: Police & fire officials at #KamalaMills compound in Lower Parel, where fire broke out last night & claimed 14 lives. pic.twitter.com/cOsIUJbhVG
— ANI (@ANI) December 29, 2017
इस हादसे को लेकर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि मुंबई में अाग लगने की खबर मिली, जो बेहद दुखद है. इस हादसे में मरने वाले लोगों के परिवार वालों को भगवान शक्ति दे और घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं. साथ ही आग पर काबू पाने वालों को धन्यवाद.
First published: 29 December 2017, 10:49 ISTDisturbing news about the fire in Mumbai. Condolences to the bereaved families and wishing the injured an early recovery. Commend the valiant efforts of fire-fighters and those in rescue ops #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 29, 2017