मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर राहुल का हमला- यही है 'आश्वासन बाबू' और 'सुशासन बाबू' की कहानी

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले में प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. राहुल ने कहा यह उनकी कहानी है जिन्होंने राज्य में सुशासन का नारा दिया है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि वह सिर्फ आश्वासन बाबू हैं.
राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आश्वासन बाबू और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी. हमने सुना है कि जिसको चुना है (पीएम मोदी), उसने ‘बेटी बचाओ’ का नारा दिया है." राहुल ने अपने ट्वीट में पीएम मोदी को आश्वासन बाबू को और नीतीश कुमार को सुशासन बाबू कह कर कटाक्ष किया है. इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर भी साझा की है.
‘आश्वासन बाबू’ और ‘सुशासन बाबू’ की कहानी l
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2018
हमने सुना है, कि जिसको चुना है,
उसने ‘बेटी बचाओ’ का सिर्फ़ नारा ही दिया हैl pic.twitter.com/kstuJTTmJM
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह में 46 बच्चियों के साथ हुए रेप केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. बीते दिनों बालिका गृह की लड़कियों ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में जो आप बीती सुनाई उसे सुनने के बाद इंसानियत से भी भरोसा उठ जाए. इन नाबालिग बच्चियों के साथ हर रोज रेप किया जाता रहा है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस: बच्चियों ने सुनाई आपबीती, 'ड्रग्स देकर करवाते थे रेप'
हैरानी की बात ये है कि इस मामले की किसी को भनक तक नहीं लगी. रोज उन छोटी बच्चियों को कभी ड्रग्स देकर तो कभी मार पीट कर यौन शोषण किया जाता रहा. इसमें बालिका गृह की महिला कर्मचारी भी शामिल थी. इस मामले में मुख्य आरोपी को लेकर नया खुलासा हुआ है.
बृजेश ठाकुर जिसका ये एनजीओ है उसे हर साल सरकार से लगभग 1 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाती थी. सिर्फ इस बालिका गृह के नाम पर 40 लाख रुपये का फंड दिया जाता था.
First published: 30 July 2018, 8:37 IST