उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी का निधन, आज ही के दिन हुए थे पैदा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के निधन की खबर है. उनके निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख प्रकट किया है. रावत ने लिखा कि एनडी तिवारी जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की प्रार्थना करता हूं.
इसके आगे उत्तराखंड के सीएम ने लिखा कि तिवारी जी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, विरोधी दल में होने के बावजूद उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर रहकर सदैव अपना स्नेह बनाये रखा. श्री तिवारी के जाने से भारत की राजनीति में जो शून्य उभरा है, उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है.
बता दें कि एनडी तिवारी उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीएम होने के साथ-साथ देश के वित्त मंत्री, उद्योग मंत्री और विदेशमंत्री जैसी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. उत्तराखंड को आर्थिक और औद्योगिक विकास की रफ़्तार से अपने पैरों पर खड़ा करने में तिवारी ने अहम भूमिका निभाई.