नीरव मोदी की नई चाल, उनकी कंपनी ने अदालत में दी दिवालिया होने की अर्जी

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 12,700 करोड़ का घोटाला करने वाले नीरव मोदी ने एक नई चाल चली है. उनकी कंपनी ने न्यूयॉर्क के अदालत में दिवालिया होने की अर्जी दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने अमेरिका में दिवालिया कानून के तहत संरक्षण का दावा किया है. फायरस्टार डायमंड इंक ने कल न्यूयार्क की एक अदालत में अध्याय 11 याचिका दायर की.
अदालत में दाखिल किए दस्तावेजों में कंपनी ने 10 करोड़ डॉलर की आस्तियों व कर्ज का जिक्र किया है. कंपनी के अटार्न लेसतात विंटर्स जूरेलर ने इस बारे में भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया.
पढ़ेंं- नीरव मोदी ने रकम का कुछ हिस्सा भेजा अमेरिका, ईडी की जांच जारी
फायरस्टार डायमंड की ओर से बैंकरप्सी की अर्जी दाखिल करना धोखाधड़ी मामले में भारतीय अधिकारियों की ओर से की जा रही जांच के रूप में सामने आया है. बता दें कि नीरव मोदी से जुड़े मामले की जांच और भी आक्रामक रुख लेती जा रही है. पिछले हफ्ते ही नीरव मोदी की पुरानी लॉ फर्म पर छापेमारी कर इस संबंध में कुछ अहम कागजातों को जब्त किया गया था.
First published: 28 February 2018, 12:25 IST