ट्विटर पर मची चाय की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले सप्ताह असम में होने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को तिनसुकिया में चुनावी रैली को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी के तीन एजेंडे हैं : विकास, तेज गति से विकास और पूर्ण विकास.'
उन्होंने असम के लोगों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को राज्य में अगले पांच साल तक सरकार चलाने का मौका देने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस से सवाल करने को कहा कि उसने राज्य में पिछले 15 साल में क्या किया?
असम चुनाव जीतने से मुझे नुकसान हैं: पीएम मोदी
अपने चुनावी भाषण के दौरान पीएम ने अपनी बचपन की यादें ताजा करते हुए असम से अपने 'विशेष' जुड़ाव का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा, 'असम की चाय ने दुनियाभर के लोगों में देश के प्रति ‘चाह’ पैदा कर दी है. चाय से मेरा विशेष नाता है. मैंने आपकी ही चाय बेची है. आपकी चाय से लोगों में ऊर्जा भरता था. अब असम में ऐसी सरकार बनाइए, ताकि मैं आपका कर्ज उतार सकूं.'
पीएम मोदी के चायवाले बयान पर सोशल मीडिया ट्विटर पर काफी दिलचस्प प्रतिक्रिया आई हैं. ट्विटर पर हैशटैग #ModiInAssam के साथ कई लोगों ने पीएम की चाय वाली टिप्पणी का मजाक उड़ाया है.
एक यूजर ने लिखा है कि गर्म चाय से डर नहीं लगता साहेब, हार जाने का डर है. तस्वीरों में देखिए कुछ अन्य ट्वीट:











