30 जून तक बिना सर्विस चार्ज के बुक करें ट्रेन टिकट

ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब रेल यात्री आगामी 30 जून तक बिना सर्विस चार्ज दिए रेल टिकटों की बुकिंग करवा सकते हैं.
यात्रियों को डिजिटल तरीकों से रेलवे टिकटों की बुकिंग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए 23 नवंबर 2016 से लेकर मार्च 2017 तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान वसूला जाने वाला सर्विस चार्ज खत्म कर दिया गया था.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस साल 31 मार्च को खत्म होने वाली सर्विस चार्ज से छूट की समयावधि को अब 30 जून 2017 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस संबंध में रेलवे को नए आदेश दिए गए कि वो ऑनलाइन टिकट बुकिंग में सर्विस चार्ज से दी जाने वाली छूट की समयावधि को 30 जून तक बढ़ा दे.
गौरतलब है कि बीते साल नवंबर में नोटबंदी के बाद कैशलेस और डिजिटल टिकट बुकिंग कराने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार ने सर्विस चार्ज को हटा दिया था.
रेलवे द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 23 नवंबर 2016 से लेकर 28 फरवरी 2017 तक ऑनलाइन आरक्षित टिकटों की बुकिंग की वजब से यात्रियों से सर्विस चार्ज और सर्विस टैक्स के रूप में मिलने वाले 184 करोड़ रुपये नहीं मिल सके.
First published: 1 April 2017, 18:15 IST