भारत का 'ऑपरेशन संकटमोचन' कामयाब, सूडान से 156 लोगों की वतन वापसी

दक्षिण सूडान में फंसे करीब 600 भारतीयों को निकालने के लिए चल रहा भारत का ऑपरेशन 'संकट मोचन' कामयाब रहा है. इस ऑपरेशन के तहत आज सुबह पांच बजे पहला विमान 156 भारतीयों के साथ तिरुअनंतपुरम पहुंचा.
इस मामले में विदेश विभाग के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके कहा, "ऑपरेशन संकटमोचन के तहत 10 औरतों, 3 बच्चों सहित 143 भारतीयों को लेकर सी-17 ग्लोबमास्टर विमान जुबा से उड़ने को तैयार है."
#SankatMochan, Homeward Bound!
— Vikas Swarup (@MEAIndia) July 14, 2016
143 inc.10 women & 3 infants onboard as 1st C-17 Globemaster prepares to depart Juba pic.twitter.com/ZsGoKzmhmr
सूडान में फंसे भारतीयों के सकुशल वतन वापसी के लिए भारत सरकार के द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन 'संकट मोचन' का विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने नेतृत्व किया.
Operation #SankatMochan
— Vikas Swarup (@MEAIndia) July 14, 2016
Leading from the front! @Gen_VKSingh addresses evacuees onboard the C17 pic.twitter.com/zZAJTQrgJY
गौरतलब है कि दक्षिण सूडान में पिछले हफ्ते से विद्रोहियों और सेना के बीच भीषण लड़ाई हो रही है. इस हिंसा में अब तक 36 हजार लोगों ने संयुक्त राष्ट्र मिशन में शरण ले रखी है.
वहीं दक्षिणी सूडान में लगभग 600 भारतीय नागरिक भी फंसे थे, जिनमें से 450 नागरिक राजधानी जुबा में ही हैं.
Opn #SankatMochan. Some more pics from the arrival in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/qlVnbQahS4
— Vikas Swarup (@MEAIndia) July 15, 2016
हालांकि फंसे हुए 600 भारतीय नागरिकों में से सिर्फ 300 लोगों ने स्वदेश वापसी की इच्छा जाहिर की है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया है कि पूरा अभियान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की देखरेख में संचालित हो रहा है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ने दक्षिणी सूडान के मामले में एक उच्च स्तरीय भारतीय कार्य बल का गठन भी किया है.
Operation #SankatMochan: IAF's C-17 aircraft carrying Indian nationals who were stranded in Sudan, lands in Delhi pic.twitter.com/eyZQiRwyyS
— ANI (@ANI_news) July 15, 2016
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि 85 लोग तिरुअनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतर गए, जबकि बाकी लोगों की दिल्ली एयरपोर्ट पर सूडान से सकुशल वापसी हुई.
First published: 15 July 2016, 12:59 ISTWe've brought back 156 Indian nationals, out of which 85 deplaned at Trivandrum airport: Gen VK Singh #SankatMochan pic.twitter.com/atsOMFdSP9
— ANI (@ANI_news) July 15, 2016