दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक से खौफ में पाकिस्तान, खाली किया सीमा से 5 किलोमीटर का क्षेत्र- BSF डीजी

सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के जवान की मौत का बदला लेने की बात कही. अब इस बात पर बीएसएफ के डीजी ने भी मुहर लगा दी है. राजनाथ सिंह के बयान से ही ये कयास लगाई जा कही थी कि भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सीमा के उस पार एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. अब इस मामले में बीएसएफ के डीजी ने भी कहा, ''भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब देकर अपने एक जवान की शहादत का बदला लिया है. सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को बताया कि अपने सैनिक की मौत का बदला लेने के लिए हमने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पर्याप्त कार्रवाई की है.''
इस मामले में बीएसएफ के निवर्तमान महानिदेशक के के शर्मा ने बताया, 'अपने सैनिक (नरेंद्र शर्मा) की मौत का बदला लेने के लिए हमने नियंत्रण रेखा पर पर्याप्त कार्रवाई की है. हमारे पास उचित समय पर और अपनी पसंद के स्थान पर जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार है.'
सेना ने दोबारा पाकिस्तान पर की सर्जिकल स्ट्राइक ! राजनाथ सिंह ने कहा- विश्वास रखना, कुछ हुआ है...
गौरतलब है कि बीएसएफ के डीजी के इस बयान के बाद से भारत की सर्जिकल स्ट्राइक 2 पर मुहर लगती दिख रही है. बीएसएफ डीजी ने भी राजनाथ सिंह की तरह ही पर्याप्त कार्यवाही करने की बात कही. गौरतलब है कि राजनाथ सिंह ने भी 'ठीक-ठाक' कार्यवाही वाली बात पर जोर दिया था. बीएसएफ जवान की शहादत पर उन्होंने कहा, 'बी एस एफ ने बहुत कड़ी और मुंहतोड़ कार्रवाई की है दूसरे पक्ष को हमेशा के मुकाबले कहीं अधिक नुकसान पहुंचाया है. हम दोबारा भी यह करेंगे.'
राजनाथ सिंह ने आज ही कहा था कि भारतियों ने अपने जवान की मौत का बदला ले लिया है. इससे ये कयास लगाए जा रहे थे कि भारत ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है. अब बीएसएफ डीजी ने अपने एक बयान से इन कयासों को और ज्यादा हवा दे दी है. केके शर्मा ने सख्त लहजे में कहा, ''नियंत्रण रेखा पर कुछ जवाबी कार्रवाई पहले ही की जा चुकी है तथा अभी और अधिक की जाएगी. शर्मा ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष ने भारत की तरफ से 'सर्जिकल स्टाइक' जैसी घटना की आशंका से अपनी तरफ अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर लगभग पांच किलोमीटर तक का क्षेत्र खाली कर दिया है.''