बिहार में बम बनाने के सामान के साथ मुखिया समेत पांच गिरफ्तार

बिहार के सहरसा जिले में एक पंचायत के मुखिया और उनके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बम बनाने से जुड़े सामान बरामद हुए हैं. यह कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की गई है. पुलिस इन आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ कर रही है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इनके पास बम बनाने से जुड़ा सामान क्यों था?
बिहार पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई सहरसा ज़िले के सदर थाना क्षेत्र का है. यहां महिषी प्रखंड के एक पंचायत के मुखिया राहुल राज और उनके सहयोगियों नीतीश कुमार, रंजन, सिद्धार्थ व विक्रम अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. इनकी गाड़ी की तलाशी के दौरान बारूद, विस्फोटक से जुड़ी कई चीजें तथा 35 हजार नकद राशि बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार मुखिया राहुल राज और रंजन कुमार को जब गिरफ्तार किया गया, तब वे शराब के नशे में थे. नीतीश को बम बनाने का पेशेवर बताया जा रहा है. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.