'पीएम किसान योजना वोट के लिए रिश्वत है और सबसे शर्मनाक बात है कि..'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ''पीएम किसान सम्मान निधि योजना'' लांच की जिसके तहत करीब 1 करोड़ किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये का पहला क़िस्त ट्रांसफर किया गया. इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदबरम ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह योजना ''वोट के लिए रिश्वत'' है और यह बहुत शर्म की बात है कि चुनाव आयोग इसे रोक पाने में असफल रहा.
चिदंबरम ने ट्वीट किया है, कि ''आज वोट के लिए नकदी दिवस है बीजेपी सरकार वोट के लिए अधिकारिक रूप से प्रत्येक किसान परिवार को 2,000 रुपये का रिश्वत देगी. यह धन खेती करने वाले किसानों और जमीन के मालिकों को भी मिलेगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ''लोकतंत्र में 'वोट के लिए रिश्वत' से ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं है. सबसे शर्मनाक यह है कि निर्वाचन आयोग ''वोट के लिए रिश्वत को रोकने में असफल है.
Today is the 'Cash for Vote' day.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 24, 2019
The BJP government will officially give a bribe of Rs 2000 per agricultural family to get their votes.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 24, 2019
गौरतलब है कि मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट में किसानों को 6000 रुपये सलाना देने की घोषणा की गई थी. ''पीएम किसान सम्मान निधि योजना'' के तहत इस योजना के पहले चरण में करीब 1 करोड़ किसानों के खाते में पहली क़िस्त 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए. इस योजना पर कुल खर्च 75 हजार करोड़ रुपये होगी और इस स्कीम के तहत 12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचाने की योजना है.
First published: 24 February 2019, 13:12 IST