विज्ञान कांग्रेस में बोले पीएम मोदी- भारत तय समय से पहले टीबी की बीमारी को कर लेगा खत्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां मणिपुर विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "मैं वैज्ञानिकों से साल के 100 घंटे कक्षा नौ से 11वीं तक के छात्रों को विज्ञान के पहलुओं से रूबरू कराने के लिए बिताने का आग्रह करता हूं. छात्रों को विज्ञान के करीब लाने की यह प्रक्रिया कारगर साबित होगी."
मोदी ने कहा कि यह बीते 100 वर्षो में पूर्वोत्तर में इस तरह का दूसरा विज्ञान कांग्रेस है. इस सम्मेलन में 2,000 शोधार्थी और वैज्ञानिकों सहित 5,000 से अधिक लोग हिस्सा ले रहे हैं.
#WATCH PM Modi address a public meeting in Manipur's Imphal https://t.co/Hv4HHSMy5p
— ANI (@ANI) March 16, 2018
इस बात का जिक्र करते हुए कि विश्व स्वास्थ्य संगठन 2030 तक दुनिया से टीबी की बीमारी को खत्म करने की योजना बना रहा है. इस पर मोदी ने कहा कि भारत इस मिशन को 2025 तक पूरा कर लेगा.
I am happy that the State government is working to reduce the problems faced by girls in Hill and Tribal areas for their education. The state government has undertaken construction of a new hostel for girls in the tribal area. I am fortunate to inaugurate 1 such hostel today: PM pic.twitter.com/7mYwSTjNL6
— ANI (@ANI) March 16, 2018
मोदी ने अंतरिक्ष विज्ञान में योगदान की सराहते हुए कहा कि देश अपने प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों के पलायन पर नजर बनाए रखेगा. उन्होंने वैज्ञानिकों से कुपोषण, मलेरिया और जापानी इन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से निपटने में मदद करने का आग्रह किया.
First published: 16 March 2018, 15:37 IST