महिलाओं के बिना कृषि और डेयरी सेक्टर की कल्पना नहीं है संभव: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के साथ वीडियोे कॉन्फेंसिंग के जरिए बात की. दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) एवं डीडीयू-जीकेवाई तथा आरएसईटीआई के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फेंस का आयोजन किया गया.
पीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का मतलब महिलाओं को सामान अवसर देना है. पीएम मोदी ने देश की महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि देश की महिलाओं में ताक़त है और वे कुछ भी कर सकती हैं. मोदी देश की महिलाएं परिवार,समाज का ख्याल रखती हैं, महिलाएं सबसे बेहतर टाइम मैनेजमेंट करती हैं.
Today you take any sector, you will see women working in large numbers. The country's agriculture sector and dairy sector can't be imagined without contribution of women: PM Modi during interaction with women associated with Self Help Groups pic.twitter.com/sfSxH3qjDe
— ANI (@ANI) July 12, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में 122 बिहान बाजार आउटलेट बनाए गए हैं जहां स्वंय सहायता समूहों के 200 वैरायटी के प्रोडक्ट बेचे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मुस्लिमों से दूरी' मुद्दे पर राहुल का जवाब, सबको साथ लेकर चलती है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार, दोनों के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है.
PM Modi is addressing women self help groups via video conferencing. We had organized screening in Bhawanipur area but we were stopped by some people. TMC workers are behind this,they don't want this program to be screened:Locket Chatterjee,BJP #Kolkata pic.twitter.com/a6TebHnu0L
— ANI (@ANI) July 12, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक निर्भरता महिलाओं को सामाजिक बुराइयों से लड़ने की ताक़त देती है. मोदी ने कहा कि हर सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी देखी जा सकती है. उन्होंने कहा कि देश के एग्रीकल्चर सेक्टर और डेयरी सेक्टर की तो महिलाओं के योगदान के बिना कल्पना ही नहीं की जा सकती.
ये भी पढ़ें- 'मुस्लिमों से दूरी' मुद्दे पर राहुल का जवाब, सबको साथ लेकर चलती है कांग्रेस
गौरतलब है कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-एनआरएलएम महिला सशक्तीकरण के लिए सबसे बड़े मंच के रूप में सामने आया है. आंकड़ों के अनुसार मई, 2018 तक 45 लाख स्वयं सहायता समूहों में 5 करोड़ से अधिक महिलाओं को संगठित किया जा चुका है.
First published: 12 July 2018, 12:09 IST