हवा से बातें करती दिखीं स्मृति ईरानी, 'एडवेंचर अवतार' देखकर रह जाएंगे हैरान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रही हैं. यह एक पुराना वीडियो है, जिसे स्मृति ईरानी ने आज पोस्ट किया है.
आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने इस साल 4 मई को इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. उसके बाद से वो इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर बहुत एक्टिव हैं. दो महीने में उनके 4 लाख 26 हजार फॉलोअर्स हो गए हैं. उन्होंने अभी तक 73 पोस्ट किए हैं.
कुछ दिन पहले उन्होंने अपने पुराने दिनों से ये पोस्ट शेयर की. इसमें स्मृति को देखकर तुलसी वीरानी वाले दिन याद आ गए. स्मृति ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी किरदार निभाया था.
वैसे स्मृति ईरानी अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. वो अपनी फैमिली और एक्टिंग के दिनों की भी तस्वीरें शेयर करती हैं, तो इंतजार रहेगा कि स्मृति की अगली पोस्ट क्या रहेगी!
First published: 7 July 2017, 11:38 IST