पीएम मोदी ने गोवा की नौवीं में पढ़ने वाली रविशा को इस काम के लिए ट्वीटर पर दी बधाई

स्वच्छ भारत विषय पर लिखे निबंध के लिए पुरस्कार जीतने वाली गोवा की एक नौवीं कक्षा को पीएम मोदी ने बधाई दी है. गोवा की रविशा चाहती है कि गांधी जयंती सिर्फ दो अक्टूबर को ही नहीं, बल्कि हर रोज मनाई जानी चाहिए. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा भी उसके निबंध को सराहा गया है.
पीएम मोदी ने रविवार को दक्षिण गोवा के मडगांव में स्थित फातिमा कान्वेंट हाई स्कूल की छात्रा रविशा कुडचाडकर को ट्वीट कर बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया,
In her prize winning essay, Ravisha from Goa writes about what should be done for a @swachhbharat. I compliment her for her work. pic.twitter.com/p3I3B7UZkl
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2017
"अपने पुरस्कार विजेता निबंध में गोवा की रविशा ने इस बारे में लिखा कि स्वच्छ भारत के लिए क्या किया जाना चाहिए. मैं उनके काम के लिए उनकी सराहना करता हूं."
दरअसल 'स्वच्छ भारत' विषय पर लिखे निबंध में रविशा ने कहा, "इस गांधी जयंती पर महज झाड़ू उठाने से कहीं ज्यादा की जरूरत है, इसके बजाय हम किसी अन्य तकनीक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं." यह निबंध प्रतियोगिता छात्रों की पहल के तौर पर आयोजित की गई थी.
निबंध में अंत में कहा गया, "सिर्फ दो अक्टूबर नहीं, बल्कि हर रोज गांधी जयंती मनाई जानी चाहिए." गोवा के सीएम पर्रिकर ने भी रविशा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "आपको बधाई रविशा. जैसा कि हम स्वच्छ गोवा की ओर बढ़ रहे हैं, आपका निबंध सभी गोवावासियों का मार्गदर्शन करे."
First published: 25 September 2017, 16:53 ISTCongratulations Ravisha. Let your essay be the leading light for all Goans as we move towards a #SwachhGoa. https://t.co/XufKIFQP8n
— Manohar Parrikar (@manoharparrikar) September 25, 2017