पीएम मोदी ने एनआरआई बस ड्राइवर की हत्या के मामले में ऑस्ट्रेलियाई पीएम से की बात

भारतीय मूल के बस ड्राइवर की ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में हुई हत्या के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल के साथ बात की. पीएम मोदी ने टर्नबुल को फोन करके इस घटना पर चिंता जताई.
इस मामले में विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके बताया है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल को फोन कर दिवाली की बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने साथ ही ऑस्ट्रेलिया में हाल में भारतवंशी मनमीत अलीशेर को जघन्य तरीके से मौत के घाट उतारे जाने की घटना पर चिंता भी जताई."
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, पीएम मोदी से बातचीत के दौरान टर्नबुल ने घटना पर गहरे शोक का इजहार किया और कहा कि इसकी जांच हो रही है.
इसके अलावा बयान में यह भी कहा गया है कि पीएम मोदी ने 2017 में टर्नबुल को भारत आने के लिए एक बार फिर से न्योता दिया.
गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया में मनमीत भारतीय समुदाय में बहुत लोकप्रिय थे. ब्रिस्बेन के मूरूका इलाके में बस से सवारियों को उतारने के दौरान उन पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका गया, जिससे उनकी जलकर मौत हो गई. घटना से भारतीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है.