ओडिशा-छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, जनता से किया 2019 में फिर प्रधानमंत्री बनने का किया वादा

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ओडिशा छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान आज ओडिशा के तलचर में उर्वरक प्लांट के पुनरुद्धार कार्य की शुरुआत की. इस दौरान मंच से उन्होनें जनता को 2019 में एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनकर आने का दावा किया.
तलचर में उर्वरक प्लांट के पुनरुद्धार की शुरुआत करते वक़्त पीएम मोदी ने पछले कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. इस कार्य में हुई देरी के लिए पीएम मोदी ने कांग्रेस की आलोचना की. मंच से जनता को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''बीजेपी सरकार आने के बाद चीजों को सरल किया गया, जिसके चलते अब इस प्लांट का पुनरुद्धार शुरू हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अधिकारियों ने इस प्लांट से 36 महीने के अंदर उत्पादन करने का दावा किया है.''
When BJP govt came to power in the centre, the work on fertiliser plants picked up speed. I ensure you that the construction of Talcher Fertiliser Plant will be completed in 36 months & I'll again come here to inaugurate it: PM Modi at a public rally in Talcher. #Odisha pic.twitter.com/Ja70Uqg42j
— ANI (@ANI) September 22, 2018
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने पूरे विश्वास के साथ जनता से वादा करते हुए कहा, ''मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, 36 महीने में काम पूरा होने के बाद मैं स्वयं फिर एक बार आपके बीच आऊंगा और इसका लोकार्पण करूंगा.''
पीएम मोदी ने इस मौके से ट्वीट करते हुए अपनी ख़ुशी जाहिर की, ''तलचर में आकर मैं बहुत खुश हूं. मैं उर्वरक प्लांट में काम की शुरुआत में में आगे बढ़ने का काम करने पर मैं बेहद खुश हूं. हम उन सपनों को पूरा कर रहे हैं, जो बहुत पहले पूरे हो जाने चाहिए थे.''
I had urged CM Naveen Babu that Odisha will be left behind in cleanliness. But today, when I have come here, I again urge Naveen Babu to give priority to cleanliness in Odisha for the health of the people here: PM Modi at a public rally in Talcher. #Odisha pic.twitter.com/cXQP8w30L3
— ANI (@ANI) September 22, 2018
Glad to be visiting Chhattisgarh tomorrow. I shall be in Janjgir Champa where I will lay the foundation stone for highway projects and a railway line. I would also visit exhibitions on handloom and agriculture, sectors where Chhattisgarh has done well under @drramansingh Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 21, 2018
इसके अलावा आज पीएम मोदी जांजगीर में 1,607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोर लेन सड़क और 1,697 करोड़ 79 लाख रुपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा अपनी 6वीं छत्तीसगढ़ यात्रा में पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे.
First published: 22 September 2018, 12:38 IST