PM मोदी ने गुरुवायुर मंदिर में की पूजा, निभाया तुलाभरम रिवाज, डिजिटल पेमेंट से किया इतने रुपए का दान

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद दूसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने आज केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा-अर्चना की. मोदी वहां की पारंपरिक वेशभूषा मुंडू में नजर आए. इस दौरान मोदी ने तुलाभरम भी किया.
केरल के तुलाभरम पूजा पद्धति के तहत तराजू के एक पाले पर व्यक्ति बैठता है और दूसरे पाले पर किसी वस्तु को रखा जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कमल के फूलों का तुलाभरम किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवायूर मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति की पूजा की. साथ ही यहां डिजिटल पेमेंट से मंदिर में 39,421 रुपये दान किए.
Kerala: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Sri Krishna Temple in Guruvayur of Thrissur. pic.twitter.com/nJIH2tDW3f
— ANI (@ANI) June 8, 2019
मालूम हो कि दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी पहली बार केरल के दौरे पर हैं. वे शुक्रवार देर रात कोच्चि पहुंचे. जहां हवाई अड्डे पर केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और राज्य के देवस्वम मंत्री कदकमपल्ली सुन्दरन ने उनका स्वागत किया.
इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, सभी मुद्दों पर बातचीत की पेशकश
मंदिर में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री मोदी आज बीजेपी की केरल राज्य समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन सभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद पहली जनसभा करेंगे.
Kerala: Prime Minister Narendra Modi at Sri Krishna Temple in Guruvayur of Thrissur. pic.twitter.com/hSH2UbMGIy
— ANI (@ANI) June 8, 2019
प्रधानमंत्री मोदी जनसभा करने के बाद केरल से सीधे मालदीव के लिए रवाना होंगे. वहां से वे श्रीलंका जाएंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रविवार की शाम को तिरुपति के निकट रेनीगुंटा हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे. यहां वें तिरुमला के प्रसिद्ध भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
जानिए क्यों सोनिया गांधी से मिले मोदी सरकार के मंत्री प्रहलाद जोशी और नरेंद्र तोमर?
First published: 8 June 2019, 12:11 IST