आज से पांच देशों की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से पांच देशों के दौरे पर जा रहे हैं. यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी अफगानिस्तान पहुंच चुके हैं.
इसके बाद वह कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको के दौरे पर जाएंगे. पीएम मोदी सबसे पहले अफगानिस्तान के हेरात पहुंच चुके हैं. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम यहां अफगानिस्तान-भारत मैत्री डैम का उद्घाटन करने वाले हैं.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अब्दुल गनी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी दोहा के कतर के लिए उड़ान भरेंगे. मोदी के पांच देशों की यात्रा का मकसद व्यापार, उर्जा और सुरक्षा सहयोग को विस्तार देने के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को नया आयाम देना भी है.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Herat to launch the Afghan India Friendship Dam #ModiInAfghanistan pic.twitter.com/KTTI5uvEjz
— ANI (@ANI_news) June 4, 2016
Tomorrow I will visit Afghanistan, where I will join the inauguration of Afghanistan-India Friendship Dam in Herat. https://t.co/4RN2JfcTjk
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2016
प्रधानमंत्री मोदी छह दिन के दौरान अफगानिस्तान, कतर, स्विट्जरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको सहित कुल पांच देशों का दौरा कर रहे हैं.
यात्रा के दौरान पीएम मोदी, दोहा और वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही कतर, अमेरिका, मैक्सिको में पीएम मोदी स्थानीय कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ वार्ता करेंगे. मोदी उन्हें भारत में निवेश का न्योता देंगे.
My Qatar visit is aimed at strengthening economic & people-to-people ties between India & Qatar. https://t.co/RmgmJ96ho1
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2016
पीएम मोदी की विदेश यात्रा हेरात से शुरू हो रही है. वहां प्रधानमंत्री सलमा डैम के उदघाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसका निर्माण भारत के आर्थिक सहयोग से हुआ है.
हेरात में कार्यक्रम के बाद आज शाम पीएम मोदी दोहा पहुंचेंगे. वहां एक दिन गुजारने के बाद स्विटजरलैंड यात्रा का कार्यक्रम है. छह जून को बर्न में उनकी मुलाकात वहां के शासनाध्यक्ष से होगी, जिसे कालाधन पर रोकथाम के मामले में उनकी मुहिम के तौर पर देखा जा रहा है.
In Switzerland, will meet President Schneider-Ammann. Will also meet businesspersons & Indian scientists at CERN. https://t.co/5Ho6fNyL8s
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2016
इसके बाद पीएम मोदी सात जून को अमेरिका में होंगे. अमेरिका दौरे में मोदी के दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं. पहले कार्यक्रम में वो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. उसके अगले दिन आठ जून को वह कांग्रेस यानी अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने वाले पांचवें भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.
My visit to USA is aimed at building upon the progress achieved in India-USA ties & adding new vigour to our strategic partnership.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2016
गौतलब है की पीएम मोदी इससे पहले भी दो साल में तीन बार अमेरिका का दौरा कर चुके हैं. उनकी पहली यात्रा सितंबर 2014 में, दूसरी यात्रा सितंबर 2015 में और तीसरी इसी साल 31 मार्च से एक अप्रैल के बीच हुई थी.
My visit to Mexico, a privileged partner in the Latin American region, will give an impetus to India-Mexico ties. https://t.co/5ZpL6OZOgw
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2016
अमेरिका की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ जून को मैक्सिको जाएंगे. जहां मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में उनकी मुलाकात वहां के शासनाध्यक्ष से होगी. इसके बाद वो दस जून की सुबह पांच बजे के करीब दिल्ली वापस पहुंचेंगे.
#WATCH: PM Narendra Modi leaves from Delhi for Afghanistan on the first leg of his five-nation tour.https://t.co/j50a73TkUO
— ANI (@ANI_news) June 4, 2016
अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लेयर हाउस में रुकेंगे. पीएम मोदी के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा एक स्पेशल लंच की मेजबानी भी करेंगे.
First published: 4 June 2016, 12:54 ISTPrime Minister Narendra Modi to stay in Blair house, US President Barack Obama to host special lunch for PM Modi during the visit.
— ANI (@ANI_news) June 4, 2016