राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने माना, नोटबंदी से अर्थव्यवस्था की गति धीमी हो सकती है

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नए साल के मौके पर देश भर के राज्यपालों और उपराज्यपालों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी से कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी, लेकिन इससे अर्थव्यवस्था के विकास की गति धीमी हो जाएगी.
Demonetization, while immobilizing black money and fighting corruption, may lead to temporary slowdown of the economy #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) January 5, 2017
नोटबंदी को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पहली बार कोई बयान दिया है. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि नोटबंदी से निश्चित ही गरीबों की परेशानियां बढ़ी हैं.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में ये भी कहा कि उन्हें संदेह है कि गरीब इतना लंबा इंतजार नहीं कर सकते. इसलिए यह जरूरी है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से मदद मुहैया कराई जानी चाहिए.
The poor need to get succour here & now #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) January 5, 2017
We all will have to be extra careful to alleviate the suffering of the poor #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) January 5, 2017
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में ऐसे मुद्दो का भी जिक्र किया जो इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में सहिष्णुता और विचारों की भिन्नता को हमेशा बनाए रखने की जरूरत है.
In a pluralistic democracy like ours, tolerance, respect for contrary views and patience are a must #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) January 5, 2017
मुखर्जी ने ये भी कहा कि राज्यपाल और उप राज्यपाल अपने-अपने राज्यों में आर्ट और कल्चर को प्रमोट करने में भी अहम रोल निभा सकते हैं.
First published: 5 January 2017, 7:00 ISTGovernors can have a major role in promoting art and culture in their respective states #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) January 5, 2017