17 बैंकों ने दायर की माल्या को भारत में रोकने की याचिका

हजारो करोड़ रुपये के ऋण का भुगतान नहीं करने के मामले में फंसे शराब कारोबारी विजय माल्या पर भारतीय स्टेट बैंक के साथ-साथ 16 अन्य बैंकों ने शिकंजा कसने का फैसला किया है.
एसबीआई सहित 16 अन्य बैंकों का कंसोर्टियम किंगफिशर के दिवालिया हो चुके मुखिया विजय माल्या के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि माल्या को देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाए. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
भारी कर्ज से घोषित दिवालिया हो चुके किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ने पिछले माह यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. पद से इस्तीफा देने के बाद एक बयान में माल्या ने कहा था कि वह ब्रिटेन जाकर बसेंगे ताकि वह अपने बच्चों के और करीब रह सकें. इसके बाद बैंकों के कान खड़े हो गए और उन्होंने आनन-फानन में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
गौरतलब है कि शराब कारोबारी विजय माल्या ने यूनाइटेड स्पिरिट्स को ब्रिटेन की कंपनी डियाजिओ के हाथ 515 करोड़ रुपये में बेच दिया है.
यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी की स्थापना विजय माल्या के परिजनों ने की थी. माल्या के यूनाइटेड स्पिरिट्स के बेचने के बाद से ही इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि माल्या देश छोड़कर ब्रिटेन में बस सकते हैं.