प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव पर किया था यह ट्वीट, Twitter ने बताया 2019 का 'गोल्डन ट्वीट'

लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) में भारतीय जनता पार्टी(BJP) की शानदार सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने एक ट्वीट(Tweet) किया था. पीएम मोदी का यह ट्वीट साल 2019 का सबसे ज्यादा रिट्वीट और पसंद किया जाने वाला ट्वीट है. इस तरह इसे अब भारत का 'गोल्डन ट्वीट'(Golden Tweet) चुना गया है. ट्विटर(Twitter) ने इसकी जानकारी दी.
ट्विटर ने बताया कि पीएम मोदी का यह ट्वीट भारत का साल 2019 का गोल्डेन ट्वीट है. इसके अलावा विराट कोहली(Virat Kohli) द्वारा एमएस धोनी(MS Dhoni) के जन्मदिन पर किया गया ट्वीट भारत की तरफ से खेल की दुनिया में सबसे ज्यादा रिट्वीट किया जाने वाला ट्वीट है. बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी के जन्मदिन पर एक तस्वीर साझा की थी, इसमें उन्होंने अपनी और एमएस धोनी की फोटो लगाई थी.
इसके अलावा इस साल तमाम हैशटैग भी लोगों के बीच काफी चर्चा में रहे हैं. इसमें #loksabhaelection2019, #cwc19, #chandrayaan2, #ayodhyaverdict, #article370, #VijayiBharat, #bigil आदि शामिल हैं. लोगों ने इन सभी हैशटैग का सालभर खूब इस्तोमाल किया.