सेना के हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, अनोखे अंदाज में नजर आए 'प्रधान सेवक'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं. जहां वह मंदिर में दर्शन करेंगे और गुफा में ध्यान लगाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी रात्रि विश्राम भी करेंगे. पीएम मोदी के आगमन के चलते पूर्व केदारपुरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के रात्रि में रुकने के लिए सेफ हाउस और ध्यान गुफा को भी तैयार किया गया है.
पीएम मोदी सेना के हेलिकॉप्टर से शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे केदारनाथ धाम पहुंचे. बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान दो महीने से ज्यादा समय तक चुनाव प्रचार करने के बाद पीएम मोदी की ये गैरराजनीतिक पहली यात्रा है. केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी केदारनाथ दाम में भगवान शिव के दर्शन कर जीत का आशीर्वाद लेंगे.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Kedarnath, he will offer prayers at Kedarnath temple shortly. #Uttarakhand pic.twitter.com/sJJwfUoMPd
— ANI (@ANI) May 18, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान शिव की साधना के लिए अनोखे अंदाज में नजर आए. पीएम मोदी ने हल्के रंग का चोला पहन रखा था और कमर पर भगवा गमछा बांधा हुआ था. वहीं सिर पर पहाड़ी टोपी पहने हुए नजर आए. विमान से उतरने के बाद पीएम मोदी पैदल ही केदारनाथ मंदिर की ओर जाते नजर आए.
Visuals of Prime Minister Narendra Modi offering prayers at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/9dtnL0rX6I
— ANI (@ANI) May 18, 2019
Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kedarnath temple. #Uttarakhand pic.twitter.com/uIm1TGLMEK
— ANI (@ANI) May 18, 2019
बता दें कि पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए केदारनाथ धाम को सुबह 8 बजे ही बंद कर दिया गया था. केदारनाथ मंदिर परिसर में एसपीजी तैनात की गई है. साथ ही मंदिर के चारों ओर लाल कारपेट बिछाई गई है. इस वक्त केदारनाथ के आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं.
आजादी से अबतक चुनावी मानचित्र से गायब है ये गांव, राजनीतिक चर्चाओं से कोसो दूर
First published: 18 May 2019, 10:22 IST