500-800 ईस्वी के बीच भारत में तेजी से फैली योग विद्या

- संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में आधिकारिक तौर पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी.
- संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 सितंबर 2014 के भाषण के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में घोषणा की थी. 177 देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.
- दुनिया भर में योग करने वाले लोगों की संख्या 30 करोड़ है. योग करने वाले लोगों की कुल आबादी रूस की दोगुनी है. इनमें से 10 करोड़ लोग भारत में हैं जबकि करीब 20 करोड़ लोग अमेरिका में हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में आधिकारिक तौर पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 27 सितंबर 2014 के भाषण के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस बारे में घोषणा की थी. 177 देशों ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.
मंगलवार को करोड़ों की संख्या में लोग योग करने जा रहे हैं. योग से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर:
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान भारत में सबसे ज्यादा योग का प्रसार हुआ.
योग मानसिक और शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए की जाने वाली कसरत है.
दुनिया भर में योग करने वाले लोगों की संख्या है.
योग करने वाले लोगों की कुल आबादी रूस की दोगुनी है.
इनमें से 10 करोड़ लोग भारत में हैं जबकि करीब 20 करोड़ लोग अमेरिका में हैं.
योग की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जापान में 2005-10 के बीच योग करने वालों की संख्या में 413 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
अब तक ज्ञात योगासनों की संख्या है.
योग में आठ स्टेप होते हैं.
यह इस प्रकार हैं. यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्यहारा, धारण, ध्यान और समाधि
ग्लेडीज मोरिस की उम्र है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे पुराने योग शिक्षक के तौर पर दर्ज हैं.
हालांकि उनकी मृत्यु 2011 में हो गई. उन्हें गिनीज बुक में खुद के होने की जानकारी भी नहीं मिली. उन्होंने 50 सालों तक योग किया.
इससे पहले गिनीज ने बेट कैलमैन को दुनिया का सबसे उम्रदराज शिक्षक बनाया था. उनकी उम्र 85 साल थी.
डॉलर
योग के दौरान कपड़े, उपकरण और क्लासेज पर 2016 में अमेरिका में हुई खर्च की कुल रकम है.
अगर आप इसमें विशेष योग प्रशिक्षण, स्टूडियो चेन और क्लोदिंग को जोड़ दे तो यह अनुमान से भी अधिक रकम होगी.
आध्यात्मिक गुरु फिलिप गोल्डर्ग ने 2013 में हफिंगटन पोस्ट में लिखा था, योग में अचानक बढ़ी लोगों की दिलचस्पी की वजह से प्रशिक्षकों, स्टूडियोज और योगा क्लासेज की मांग बढ़ी है.
नेहरू युवा केंद्र संगठन देश भर में इतनी संख्या में कार्यक्रमों का संचालन करता है.
इसके अलावा देश भर के 391 विश्वविद्यालयों, 1600 कॉलेजोें और 1200 स्कूलों में योग दिवस मनाया जाएगा.
रामदेव जोधपुर में करीब 3,000 अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को प्रशिक्षित करेंगे. देश भर में 57 मंत्री इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नई दिल्ली के राजपथ पर 36,000 लोगों ने योग दिवस मनाया था.
2015 में योग दिवस पर टी शर्ट, योगा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चटाई और एंट्री पास प्रिंट करने में कुल 32 करोड़ रुपये का खर्च आया.
First published: 22 June 2016, 18:39 IST