पुणे: निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से 9 लोगों की मौत, 10 घायल

महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हुआ है. पुणे में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से उसमें दबकर 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए हैं.
मलबे में दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का काम जारी है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है.
#FLASH 9 people dead and over 10 injured after part of an under-construction building collapsed near Pune.
— ANI (@ANI_news) July 29, 2016
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इमारत की 14वीं मंजिल पर काम चल रहा था. इस दौरान वहां स्लैब गिर गया, जिसके चलते हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त इमारत में कई मजदूर काम रहे थे. फिलहाल हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. राहत और बचावकर्मी इमारत के मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने एवं घायलों की मदद में जुटे हुए हैं.
First published: 29 July 2016, 13:05 ISTVisuals of the spot near Pune where part of an under-construction building collapsed killing 9 and injuring over 10 pic.twitter.com/0P80aycUMb
— ANI (@ANI_news) July 29, 2016