पंजाब चुनाव: नवजोत सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से दाखिल किया नामांकन

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट से कांग्रेस के उम्मीदवार है.
सिद्धू इसी रविवार को दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को मतदान होना है.
Punjab: Navjot Singh Sidhu files nomination from Amritsar East pic.twitter.com/HLAl6YrRBY
— ANI (@ANI_news) January 18, 2017
'अपने लिए नहीं लड़ रहा चुनाव'
नामांकन दाखिल करने के बाद सिद्धू ने कहा कि अपने लिए चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, पद नहीं चाहता, बस पंजाब बहाल होना चाहिये.
उन्होंने कहा, "हर कांग्रेस वाले को, पंजाब को यही कहूंगा कि इस बार बार वोट पंजाब को डालना. धर्म की स्थापना के लिए डालना."
Apne liye election nahi lad raha hoon, padd nahi chahta. Bas Punjab bahaal hona chahiye: Navjot Singh Sidhu #PunjabPolls pic.twitter.com/oZO4k0MD84
— ANI (@ANI_news) January 18, 2017
सिद्धू ने कहा, "मैं इस लड़ाई में इसलिए उतरा हूं, क्योंकि जो पंजाब कभी भारत का ताज हुआ करता था, आज भारी कर्ज में डूबा है. कुछ लोगों के अपने स्वार्थ और नीतियों की वजह से पंजाब डूबा है. कांग्रेस इस बार सत्ता में आएगी. मेरा अस्तित्व कांग्रेस की वजह से ही है और मैं चाहता हूं कि कैप्टन अमरिंदर हमारा नेतृत्व करें."
First published: 18 January 2017, 3:34 ISTHar Congress wale ko, Punjabi ko yahi kahunga ki iss baar vote Punjab ko daalna,dharm ki sthaapna ke liye daalna: Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/e1ywqa9wEr
— ANI (@ANI_news) January 18, 2017