पंजाब: अमृतसर में सड़क हादसा, 10 की मौत, 15 घायल
कैच ब्यूरो
| Updated on: 10 February 2017, 1:50 IST

पंजाब के अमृतसर जिले में रविवार सुबह एक जीप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं, हादसे में 15 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
घटना के बारे मिली सूचना के मुताबिक श्रद्धालुओं का एक जत्था मत्तेवाल से स्वर्ण मंदिर दर्शन करने के लिए एक जीप से जा रहे था, लेकिन रास्ते में इनकी जीप एक ट्रक से टकरा गई.
UPDATE: 10 dead & 15 injured after a truck rammed into a car in Amritsar, Punjab (Spot visuals) pic.twitter.com/fv80VKHOfn
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना बोपारई गांव के पास गुरदासपुर-अमृतसर राजमार्ग पर हुई.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जीप में क्षमता से अधिक लोग थे और हो सकता है कि इसकी वजह से जीप अनियंत्रित हो गई हो. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
First published: 22 May 2016, 4:04 IST