पंजाब: मलेरकोटला की पेपर मिल में बॉयलर ब्लास्ट, दो की मौत
कैच ब्यूरो
| Updated on: 7 February 2017, 8:21 IST

पंजाब के संगरूर जिले के मलेरकोटला में एक पेपर मिल में बॉयलर फटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 21 लोग घायल हो गए.
हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में ज्यादातर मजदूर बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके की वजह से मिल में हर तरफ पेपर बिखर गए.
Malerkotla (Sangrur, Punjab): Boiler blast in a paper mill, two dead and 21 injured
— ANI (@ANI_news) August 22, 2016
मरने वालों की अभी तक पहचान नहीं की जा सकी है. मलेरकोटला के एसडीएम घायलों की सेहत का जायजा लेने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.
First published: 22 August 2016, 3:08 IST2 dead & 21 injured in a boiler blast in a paper mill in Sangrur (Punjab), Malerkotla SDM meets the injured persons pic.twitter.com/1hHjNGJ96u
— ANI (@ANI_news) August 22, 2016