राजस्थान के भीलवाड़ा में भीषण हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 8 की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये हादसा भीलवाड़ा-ब्यावर मार्ग पर हुआ. बताया जा रहा है कि सभी लोग रामदेवरा से लौट रहे थे. सभी मृतक झालावाड जिले के भानपुरिया गांव के बताए जा रहे हैं.
Bhilwara (Rajasthan): 8 dead, 20 hospitalised after a tractor carrying 30 people turned turtle. pic.twitter.com/2liWFqP5Ig
— ANI (@ANI_news) August 30, 2016
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 30 लोगों को ले जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक पलट गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने लोगों को ट्रॉली से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे शवों को मांडल और भीलवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया.
भीलवाड़ा की जिला कलेक्टर टीना कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन भी दुर्घटनास्थल पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों के इलाज के लिए मेडिकल टीम को दिशा-निर्देश दिए.
First published: 30 August 2016, 16:23 IST