भाजपा विधायक बोले- अपने घर में मुसलमानों को घुसने नहीं देता, नहीं चाहिए उनका वोट

भारतीय जनता पार्टी के कई नेता अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. अब राजस्थान से एक भाजपा विधायक ने मुसलमानों के खिलाफ विवादित बयान दिया है. राजस्थान के अलवर से भाजपा विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा है कि उन्हें मुस्लिमों के वोट की जरूरत नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं मुसलमानों के घर वोट मांगने नहीं जाता.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि उन्हें मेव समाज के वोट की जरूरत नहीं है और वैसे भी मेव समाज भाजपा को वोट नहीं करता. उन्होंने कहा कि अलवर जिले में मेव समाज के लोग ही अपराधी मिलेंगे. इसके अलावा वह लव जिहाद करते हैं. विधायक ने कहा कि जितने भी तरह के अपराध हैं उसमें मुस्लिम समाज शामिल मिलता है.
Meo sect of Muslims never votes for #BJP. I also do not go to them for votes. Asking for votes from them would mean I would be compelled to help them in getting away with crimes they regularly commit. So I always stay away from them: BL Singhal, BJP MLA from Alwar. #Rajasthan pic.twitter.com/1yAuy91AQp
— ANI (@ANI) April 10, 2018
रविवार (8 अप्रैल) को जिला वैश्य महासम्मेलन समिति की ओर आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंचे भाजपा विधायक ने कहा कि मेरे घर में मुसलमानों का प्रवेश नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर और किसी भी काम के लिए मेरे घर में मुसलमानों की एंट्री नहीं है. उन्होंने लोगों से कहा कि बताओ कितनी बड़ी बात है. मैं भी आपके जैसा ही आदमी हूं. उनके यहां वोट मांगने नहीं जाता हूं उनके बुलाने पर भी.
पढ़ें- भारत बंद: बिहार के आरा में आंदोलन के दौरान दो गुटों में भिड़ंत, चली गोलियां
इससे पहले भी बनवारी लाल सिंघल विवादित बयान दे चुके हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि मुस्लिम समाज के द्वारा 2030 तक पूरे देश के शासन की बागडोर अपने हाथों में लेने के लिए सोची-समझी रणनीति के तहत मुस्लिमों की आबादी बढ़ाई जा रही है.
First published: 10 April 2018, 12:50 IST