इस शख्स की गवाही के बाद पत्रकार मर्डर केस में सजा पाएगा राम रहीम!

राम रहीम पर दो लोगों की हत्या के मामले में शनिवार को पंचकूला की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई. गुरमीत राम रहीम को शनिवार को रोहतक की सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया. इस केस में सुनवाई को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त किए गए थे.
वहीं दूसरी तरफ राम रहीम के खिलाफ हत्या के केस में राम रहीम सिंह के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह गवाही देने को तैयार हो गया है. खट्टा सिंह के वकील ने कहा कि, वह कोर्ट के सामने पेश होने के लिए तैयार हो गया है. उसकी अपील पर कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है. हत्या के मामले में उसका बयान लेना है या नहीं, इस पर कोर्ट 22 सितंबर को फैसला लेगा.
Now he agreed to appear before court. Filed application. Court will decide on Sept 22 if his statement will be taken: Navkiran Singh, lawyer pic.twitter.com/2bBHfBA8Rj
— ANI (@ANI) September 16, 2017
खट्टा सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह डरा हुआ था, लेकिन अब वह इस मामले में अपने बयान देना चाहता है. वो अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंतित है. मुझे राम रहीम के लोगों ने डराया था. मुझे डर था कि वे मुझे और मेरे बेटे को मार देंगे.
I was scared that they would kill me and my son, we were threatened: Khatta Singh, witness in murder case against #RamRahim pic.twitter.com/B9OQ7oRcAK
— ANI (@ANI) September 16, 2017
गौरतलब है कि पत्रकार रामचंद्र छत्रपति को अक्टूबर 2002 में गोली मारी गई थी. कुछ दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद नवंबर में उनका निधन हो गया था. उन्होंने राम रहीम के डेरे पर कई खबरें की थी. उनके अलावा पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की जुलाई 2003 में गोली मारकर हत्या की गई थी.
दोनों हत्याओं के मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अन्य लोगों के साथ आरोपी हैं. उन पर आरोप है कि उनके आदेश पर ही दोनों हत्याओं को अंजाम दिया गया था. दरअसल राम रहीम अपनी साध्वियों से बलात्कार के दो मामलों में 20 वर्ष कैद की सजा भुगत रहा है.
First published: 16 September 2017, 15:54 IST