पर्रिकर ने रांची में फहराया सबसे बड़ा और ऊंचा तिरंगा

रांची में आज सुबह 9:30 बजे रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक पहाड़ी मंदिर पर विश्व का सबसे बड़ा और ऊंचा ध्वज फहराया.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पहाड़ी मंदिर के नीचे से ही बटन दबा कर तिरंगा फहराया.
यह ध्वज जमीन से 493 फीट की ऊंचाई पर है. इसके लिए पहाड़ी मंदिर पर 293 फीट लंबा पोल लगाया गया है.
रांची के मोराबादी में आयोजित इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री पर्रिकर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुए.
इस मौके पर बिरसा मुण्डा फुटबाल स्टेडियम में राज्य की सभ्यता और संस्कृति से संबंधित एक रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
राज्य के इस दौरे में पर्रिकर ने खूंटी के जरदाग में डिफेंस यूनिवर्सिटी का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया.
इससे पूर्व देश में सबसे ऊंचा ध्वज लहराने का रिकॉर्ड फरीदाबाद के नाम दर्ज था. फरीदाबाद में भारतीय ध्वज 246 फीट ऊंचे पोल पर लहराता है.