'अगर आपको लगता है सब गाय काट रहे हैं, तो एक काम करें'
कैच ब्यूरो
| Updated on: 29 May 2017, 13:23 IST

सोशल मीडिया पर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखने वाले बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने शनिवार को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज एक बार फिर बेहद गंभीर संदेश दिया है. रणदीप ने पोस्ट में हिन्दू, मुसलमान, दलित, जैन सभी धर्मों के लोगों को एक खास मैसेज दिया है.
रणदीप ने लिखा है, "अगर आप मुस्लिम हैं और अचानक आपको लगने लगा है कि जिस देश में आप हजारों सालों से रह रहे हैं वहां आप महफूज नहीं रह गए हैं, अगर आप दलित हैं और आपको लगता है कि आपको बेइज्जत किया जा रहा है, अगर आप हिंदू हैं और आपको लगने लगा है कि सब गाय काट रहे हैं, आप जैन हैं और आपको लगने लगा है कि आपकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ होने लगा है, अगर आप पंजाबी हैं और सोचते हैं कि सभी ड्रग्स ले रहे हैं तो केवल एक काम कीजिए. मत देखिए न्यूज़ चैनल और छोड़ दीजिए सोशल मीडिया."