अभी और भी ज्यादा हाल बेहाल कर सकती है गर्मी, इस राज्य में टूटा 5 साल का रिकॉर्ड, रेड अलर्ट जारी

देश की राजधानी दिल्ली में तापामान ने फिर 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यहां की 44 डिग्री तापमान और लू से लोगों का हाल बेहाल है. लगातार तापमान में बढ़ोतरी की वजह से रविवार को दिल्ली में औरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा, वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साल 2015 में 9 जून को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो इस साल और ज्यादा बढ़ गया है.

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो आज यानि सोमवार को दिल्ली का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने भीषण गर्मी की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. बढ़ते तापमान को देखते हुए लोगों को गर्मी से बचकर रहना चाहिए.
इसी के साथ बुधवार और गुरुवार के लिए भी मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 43 और 42 डिग्री तापमान बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. इसी के साथ इन तीन दिनों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी के साथ गर्जन की भी संभावना जताई जा रही है.

पिछले 5 सालों में 9 जून का हाल
2015- 43 डिग्री
2016- 41 डिग्री
2017- 35 डिग्री
2018- 41 डिग्री
2019- 43.8 डिग्री
ठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला, 8 लोगों पर है आरोप
First published: 10 June 2019, 9:10 IST