रोहित वेमुला खुदकुशी को मायावती ने सरकारी आतंकवाद करार दिया

हैदराबाद युनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) मुखिया मायावती ने सरकारी आतंकवाद कहा है.
उन्होंने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार और उनके वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा किए गए अन्याय और प्रताड़ना का शिकार होकर रोहित खुदकुशी के लिए मजबूर हुआ.
मायावती ने बुधवार को घटना की निंदा करते हुए कहा कि दलित समाज को न्याय मिलना अब और ज्यादा लगातार मुश्किल होता जा रहा है.
उन्होंने इस मामले में दोनों केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी के साथ युनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
बीएसपी प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की मानसिकता रखने वाली बीजेपी सरकार और उनके मंत्रियों की सोच दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम समाज के करोड़ों लोगों के प्रति घातक, क्रूर, जातिवादी व अमानवीय है.
इसी वजह से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के आने के बाद से पूरे देश भर में इस वर्ग के लोगों के खिलाफ जुल्म-ज्यादती व अन्याय की घटनायें लगातार बढ़ी हैं.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इस तरह का कृत्य करने वाले आपराधिक लोगों के खिलाफ बीजेपी रवैया कानून के मुताबिक नहीं होकर काफी नम्र व उदार रहा है, जिससे ऐसे तत्वों को लगातार शह मिल रही है.