Video: सबरीमाला मंदिर का कपाट खुलने से पहले शुरू हुई हिंसा, महिला पत्रकारों पर हमला

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए आज शाम 5 बजे कपाट खुलने थे, लेकिन इसके पहले ही आंदोलनकारियों ने वहां हिंसा शुरू कर दी है. महिला पत्रकारों की कारों पर हमला किया जा रहा है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति मिल गई है.
लेकिन मंदिर से जुड़े लोग और स्वामी अयप्पा के अनुयायी इस फैसले को उनकी आस्था के खिलाफ बता रहे हैं. इसीलिए काफी सारे लोग महिलाओं के प्रवेश को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. आज मंदिर के पास काफी बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई है. काफी संख्या में महिलाएं मंदिर में प्रवेश के लिए जा रही हैं, तो वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु उन्हें रोकने की कोशिश में लगे हैं.
#WATCH :Protesters block and attack Republic TV journalist Pooja Prasanna's car in Pathanamthitta #SabarimalaTemple https://t.co/86YIXhZBno
— ANI (@ANI) October 17, 2018
यहां सुबह से ही प्रदर्शन हो रहा है जो अब धीरे-धीरे हिंसक रूप लेता जा रहा है. खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने महिला पत्रकारों की कारों पर हमला किया है. प्रदर्शनकारी लगातार मीडिया पर हमला कर रहे हैं. कुछ प्रदर्शनकारियों ने बसों पर पथराव किया और मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया. प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने मीडिया की एक वैन के साथ तोड़फोड़ की.
First published: 17 October 2018, 15:36 IST