यूपी: सहारनपुर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 10 श्रद्धालुओं की मौत, 30 जख्मी
कैच ब्यूरो
| Updated on: 8 August 2016, 11:37 IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 8 अगस्त को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलट जाने से दस लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. यह टैक्टर ट्रॉली महिलाओं, पुरुषों और बच्चों से भरी थी.
अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि ग्राम सहजवा से कुछ श्रद्धालु एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जिले के ग्राम सुल्तानपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ.
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे से बड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को बाहर निकाला. घायलों को तुरन्त इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिलाधिकारी पवन कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पीडितों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.