1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल में है यह फेक App, अपने फोन से तुरंत करें अनइंस्टॉल, नहीं तो..

गूगल प्ले स्टोर पर एक फर्जी एप मौजूद है जो सैमसंग के एक करोड़ से ज्यादा मोबाइल फोन में गलती से डाउनलोड हो चुका है. स्मार्टफोन यूजर्स आमतौर पर गूगल प्ले स्टोर से ही कोई ऐप डाउनलोड करते हैं. गूगल प्ले स्टोर पर हजारों ऐप मौजूद हैं लेकिन इसमें कुछ ऐसे ऐप भी हैं जो आपके फोन में आकर आपका डेटा और बैंक डिटेल चुरा सकते हैं.
जाने-अनजाने हमारे फोन में भी कुछ ऐसे फेक ऐप डाउनलोड हो जाते हैं. ये हमारे मोबाइल में स्टोर डाटा चुराकर इसे किसी साइबर एक्सपर्ट के पास पहुंचा देता है. इससे आपके बैंक डिटेल की जानकारी साइबर क्राइम एक्सपर्ट के पास पहुंच सकती है जिससे आपके पैसे चोरी हो सकते हैं. इसके अलावा ये फेक ऐप आपकी अन्य जरुरी जानकारी भी प्राप्त कर लेता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल में ये जो फेक ऐप इंस्टाल हो गया है, वह कभी भी ऑनलाइन फ्रॉड कर आपके पैसे उड़ा सकता है. इस फर्जी ऐप से आपको सतर्क रहने की जरूरत है जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बचे रहेंगे. पिछले दिनों विभिन्न बैंकों की तरफ से भी चेतावनी जारी की गई थी. बैंकों की तरफ से कहा गया था कि कुछ फेक बैंकिंग एप डाउनलोड करते ही खाताधारकों के अकाउंट से पैसे निक गए.
1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल में मौजूद है ये फेक एप
सिक्योरिटी ग्रुप CSIS की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस फेक ऐप का नाम ''Updates for Samsung'' है. यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. एप को लोग सैमसंग की तरफ से तैयार किया गया एक ओरिजनल एप समझकर इंस्टॉल कर रहे हैं.

ऐसे करें बचाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप एड दिखाने के साथ ही यूजर्स को 34.99 डॉलर (करीब 2,450 रुपये) में सैमसंग का फर्मवेयर डाउनलोड करने का विकल्प दे रहा है. पेमेंट के लिए ऐप में गूगल प्ले सबस्क्रिप्शन से बिलिंग की बजाय क्रेडिट कार्ड की डिटेल मांगी जाती है. एप की मेन स्क्रीन पर आने वाला मेन कॉन्टेंट updato.com नामक ब्लॉगिंग वेबसाइट को रेंडर करके आता है.
आप इस खतरे से सावधान रहें इसलिए अगर आपके मोबाइल में यह ऐप मौजूद है तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल करें. अनइंस्टॉल करने के बाद आप डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर दें.
Airtel ने यूजर्स को दिया झटका, कॉलिंग करना हुआ अब और महंगा
Vivo ने जल्द ला रहा है ऐसा फोन जो देगा भूकंप की जानकारी, जानिए क्या है इसमें खास
First published: 31 December 2019, 12:10 IST