गौरी की हत्या में हम शामिल नहीं: सनातन संस्था
कैच ब्यूरो
| Updated on: 16 September 2017, 13:26 IST

गोवा स्थित सनातन संस्था ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने का खंडन करते हुए शुक्रवार को इसे झूठी खबर बताया. संस्था के प्रवक्ता चेतन राजहंस ने एक बयान में यहां कहा, "कुछ मीडिया घरानों की ओर से सनातन संस्था के कार्यकर्ताओं की गौरी लंकेश की हत्या में शामिल होने की झूठी खबर फैलाई जा रही है."
उन्होंने दावा किया कि ऐसी खबरें सनातन और हिंदू विरोधी तत्व फैला रहे हैं. यह मामले को भटकाने की साजिश है. दक्षिण गोवा के पोंडा उप-जिले में सनातन संस्था का मुख्यालय है और इसके कैडरों में से एक से तर्कवादी लेखक गोविंद पनसारे और नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के संबंध में पूछताछ की गई है.
उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर की रात गौरी लंकेश की बेंगलुरू स्थित उनके आवास के सामने को कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.