असम: सर्बानंद सोनोवाल 24 मई को लेंगे सीएम पद की शपथ

असम के गुवाहाटी में रविवार को हुई बीजेपी के विधायक दल की बैठक में सर्बानंद सोनोवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
इसके बाद सोनोवाल औपचारिक तौर पर प्रदेश के राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और 24 मई को असम के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे.
विधायक दल का नेता चुने जाने पर सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है, मैं आप सभी का आभारी हूं और खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का.
Great day or all of us,I'm specially thankful to PM Modi:Sarbanand Sonowal on being elected legislature party leader pic.twitter.com/8rFh7BVCc3
— ANI (@ANI_news) May 22, 2016
बीजेपी ने असम चुनाव में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर तरुण गोगोई के तीसरी बार सत्ता हासिल करने के सपने को तोड़ कर रख दिया.
इस चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों असम गढ़ परिषद (एजीपी) और बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने 126 सदस्यीय विधानसभा की सीटों में से 86 पर जीत दर्ज करके सत्ता की कमान अपने हाथों में ले ली है.
गौरतलब है कि सोनोवाल के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई मौकों पर स्वीकारा है कि सर्बानंद की साफ सुथरी छवि से वह बहुत प्रभावित हैं.
असम में मिली बीजेपी की इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल की जमकर तारीफ भी की थी.
First published: 22 May 2016, 4:06 IST