भारत बंदः करणी सेना और प्रदर्शनकारियों में हुई हिंसक झड़प, कई घायल

एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बदलाव करने के खिलाफ दलित समाज सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया है. दलितों का विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप लेता जा रहा है. कई जगह से हिंसक झड़प होने की खबरें आ रही हैं. राजस्थान सहित पूरे देश में दलित प्रदर्शनकारी आंदोलन कर रहे हैं.
राजस्थान में कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है. राजस्थान के बाड़मेर में करणी सेना के लोगों ने दलितों के विरोध प्रदर्शन का विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस गोेले छोेड़े और लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को वहां से भगा दिया.
हालांकि कुछ देर बाद फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए . फिर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को तितर बितर किया. इस हिंसक पथराव में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.
बाड़मेर में हालात तनावपूर्व बने हुए हैं. पुलिस पूरे इलाके में नजर बनाए हैं. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों से हिंसक झड़प होने की खबर है.

हालांकि कुछ देर बाद फिर से दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए . फिर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. पुलिस ने फिर से लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को तितर बितर किया. इस हिंसक पथराव में करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है.
बाड़मेर में हालात तनावपूर्व बने हुए हैं. पुलिस पूरे इलाके में नजर बनाए हैं. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों से हिंसक झड़प होने की खबर है.
First published: 2 April 2018, 13:03 IST