सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को दी संदिग्धों की जानकारी, सुरक्षा अलर्ट जारी

26 जनवरी, गणतंत्र दिवस से ठीक पहले राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट पर काम करना शुरू कर दिया है. इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले को लेकर सतर्क किया था.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस को आतंकी हमले को लेकर सतर्क रहने के इनपुट दिए थे. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया है.
सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में 3 से ज्यादा संदिग्ध छुपे हो सकते हैं. ये संदिग्ध 26 जनवरी से पहले किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो एजेंसियों को कॉल के आधार पर जिन तीनों संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली वह पस्तो भाषा में बातचीत करते सुने गए.
रिपोर्ट के अनुसार, संदिध अफगान मूल के हो सकते हैं. इस बात की जानकारी भी दी गयी है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा से तीनों संदिग्धों को डायरेक्शन दिया जा रहा है. जिनके पाकिस्तान के आतंकी कैंप में प्रशिक्षित होने की जानकारी है.
First published: 14 January 2018, 14:31 IST