9 सालों तक कोमा में रहे कांग्रेस के सीनियर नेता का हुआ निधन

सोमवार को कांग्रेस के सीनियर नेता प्रियरंजन दासमुंशी का निधन हो गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी दास ने अपने राजनीतिक जीवन में कई पदों को संभाला. वो पिछले नौ सालों से कोमा में थे. उन्हें नौ साल पहले स्ट्रोक हुआ था. उस दौरान वह भारतीय फुटबाल निकाय की अध्यक्षता कर रहे थे. इसके बाद यह पद प्रफुल पटेल को सौंप दिया. साल 2008 जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा था वो उस समय की यूपीए सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री थे. दासमुंशी की खेलों में भी खासी दिलचस्पी थी. वे करीब 20 साल तक ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष भी रहे.
Priya Ranjan Dasmunsi, former All India Football Federation President and leader of the Congress party, passes away at the age of 72. He was in coma since long pic.twitter.com/62R4zR0PRA
— ANI (@ANI) November 20, 2017
दासमुंशी साल 2006 में फीफा विश्व कप में मैच कमिश्नर का पद हासिल करने वाले पहले भारतीय थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया के बीच खेले गए ग्रुप स्तर के मैच में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी. प्रियरंजन दासमुंशी का जन्म 13 नवंबर, 1945 को हुआ था, और वह पहली बार वर्ष 1971 में दक्षिणी कोलकाता लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. उन्हें वर्ष 1985 में पहली बार राजीव गांधी मंत्रिमंडल में मंत्रिपद सौंपा गया था.
गौरतलब है कि प्रियरंजन दास मुंशी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के कद्दावर नेता थे. प्रणब मुखर्जी के बाद वो बंगाल के बड़े नेता थे. प्रिय रंजन दासमुंशी 25 साल की उम्र में 1970 में पश्चिम बंगाल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बन गए थे. साल 1971 में वे साउथ कलकत्ता सीट जीत कर संसद में पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने साल 1984 में हावड़ा लोकसभा सीट जीती. 1985 में वे पहली बार केंद्र में मंत्री बने.
First published: 20 November 2017, 15:00 IST